बालाघाट।वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत वारा के शिवधाम मोहल्ला में एक 23 वर्षीय युवक की कीटनाशक का सेवन करने से मौत हो गई।मिली जानकारी अनुसार शिवधाम मोहल्ला निवासी संजय उर्फ चिंटू भलावी पिता रूपलाल भलावी ने 1 मई की शाम अपने घर पर ही अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर लिया।जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई।वह मुंह से झाग फेकने लगा।इसी बीच उसके बड़े भाई जितेंद्र भलावी ने घर के टवेरा वाहन से संजय को तत्काल सिविल अस्पताल वारासिवनी लाया।जहा डॉक्टर द्वारा संजय को मृत घोषित कर दिया गया।बताया जा रहा है मृतक संजय भलावी किराए से गाड़ी व ट्रैक्टर का संचालन करता था।उसके पिता रूपलाल भलावी जिले की किरनापुर तहसील में पटवारी के पद पर पदस्थ है।फिलहाल यह पता नही चल सका है कि संजय ने किस वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया।शाम हो जाने के चलते संजय का शव सिविल अस्पताल में स्थित फ्रीजर में रखा गया है।2 मई को सुबह पोस्टमार्टम के बाद संजय का शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया जाएगा।अस्पताल तहरीर से जानकारी मिलने पर वारासिवनी पुलिस ने मर्ग क्रमांक 33/19 कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
