Latest News National

अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल, BJP में शामिल होने के बाद दिया ये बयान

मशहूर फिल्म अभिनेता सनी देओल  मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी  में शामिल हो गए। सनी देओल ने यहां रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल की की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

बीजेपी में शामिल होने के बाद सनी देओल ने कहा कि आज मैं यहां मोदीजी के साथ जुड़ने आया हूं। उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है। मैं चाहता हूं कि वो ही अगले पांच साल और रहें क्योंकि हमारी यूथ को मोदी जैसे लोगों की जरूरत है। मैं जिस तरह भी इस परिवार से जुड़कर जो भी कर सकता हूं, जरूर करूंगा। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता (बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र) अटलजी से जुड़े हुए थे, आज मैं मोदीजी के साथ जुड़ने के लिए आया हूं। देओल ने कहा, ”मैं इस परिवार (भाजपा) के लिए जो कुछ कर सकता हूं, मैं करूंगा… मैं बात नहीं करता, मैं अपने काम से आपको दिखाऊंगा।’

भाषा के अनुसार, सनी देओल के पंजाब के गुरुदासपुर सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है। गुरुदासपुर से पूर्व में फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना भी भाजपा से सांसद रहे हैं।

सनी देओल ‘हीमैन’ के नाम से लोकप्रिय एवं अपने जमाने के प्रसिद्ध अभिनेता धमेंद्र के बड़े पुत्र हैं। धमेंद्र 2004 में राजस्थान के बीकानेर सीट से भाजपा सांसद निर्वाचित हुए थे और उनकी पत्नी हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भाजपा से मौजूदा सांसद है और वहां से चुनाव लड़ रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply