International

अल्जीरिया के राष्ट्रपति ने सेन्य दबाव में 20 साल बाद छोड़ी कुर्सी

इंटरनेशनल डैस्कः अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देल अजीज बोटेफ्लिका (82) ने 20 साल तक सत्ता संभालने के बाद आखिर सेना के दबाव में कुर्सी छोड़ दी। उन्होंने सांविधानिक परिषद को अपने इस्तीफा देने की जानकारी दी है। सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, दो दशक से सत्ता में जमे बैठे अब्देलअजीज का इस्तीफा मंगलवार से ही प्रभावी हो गया है।

2013 में हृदयघात से जूझने के बाद सार्वजनिक तौर पर बेहद कम दिखने वाले और व्हीलचेयर का सहारा लेने के लिए मजबूर अब्देलअजीज का यह इस्तीफा सेना के दबाव के बाद आया है।

अल्जीरियाई सेना प्रमुख अहमद गेद सालाह ने मंगलवार को ही अब्देलअजीज के खिलाफ प्रदर्शनों की बाढ़ के बाद उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से महाभियोग प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की थी।

लगातार पांचवे कार्यकाल का रास्ता खोज रहे अब्देलअजीज के सोमवार को अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा देने से इंकार करने के चलते सेना प्रमुख ने मंगलवार को यह मांग की थी। अब्देलअजीज का कार्यकाल 28 अप्रैल को खत्म होने वाला था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply