Breaking news Madhya Pradesh

आईएस की परीक्षा देने के बाद सिलेक्शन नहीं होने के चलते युवक ने लगाई फांसी

इंदौर। एक युवक ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। वह भाई के साथ इंदौर में रहकर तैयारी कर रहा था। आईएस बनने के लिए वह काफी मेहनत कर रहा था, लेकिन 4 बार परीक्षा देने के बाद भी सिलेक्शन नहीं होने से वह डिप्रेशन में चला गया था। मृतक मूलत: टीकमगढ़ का रहने वाला था। वह विजय नगर क्षेत्र के कृष्णबाग कॉलोनी में अपने छोटे भाई के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मृतक ब्रजकिशोर अहिरवार ने गुरुवार सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। भाई अमृत सिंह ने बताया कि भाई दिन-रात पढ़ाई करता था। उसका सपना आईएस अधिकारी बनने का था। इसके पहले वह तैयारी करने दिल्ली भी गया था। उसने अब तक 4 से ज्यादा बार परीक्षा दी थी, लेकिन सिलेक्शन नहीं होने से वह थोड़ा डिप्रेशन में चला गया था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल परिजनों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply