लोक सभा 2019 के आखिरी चरण की वोटिंग पूरी होते ही रविवार शाम 6 बजे आचार संहिता समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न एजेंसियां अपने एग्जिट पोल जारी कर देंगी। इससे एक हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार किसकी सरकार बनने के आसार हैं। हालांकि सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए नतीजे 23 मई, गुरुवार को आएंगे। जो प्रमुख एजेंसियां एग्जिट पोल जारी करेंगी, उनमें शामिल हैं, इंडिया टुडे-Axis, News18-IPSOS,टाइम्स नाऊ-CNX, NewsX-Neta, रिब्लिक-जन की बात, रिपब्लिक-CVoter, ABP-CSDS और Today’s चाणक्य। बता दें, इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुआ है। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थी। मोदी सरकार दोबारा जनता का आशीर्वाद मांग रही है, वहीं विपक्षी दल बदलाव की अपील करते नजर आए हैं। भाजपा जहां 300 से ज्यादा सीटों का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस व अन्य दल मान रहे हैं कि इस बार एनडीए को बहुमत हासिल नहीं होगा। इन चुनावों में राष्ट्रवाद सबसे बड़ा मुद्दा रहा और इससे जुड़े कई विवादित बयान भी सामने आए।
