Current Affairs Madhya Pradesh

आचार संहिता के उल्लंघन और भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करने के आरोप उज्जैन में लेक्चरर सस्पेंड।

मध्य प्रदेश में चुनाव नतीजों की भविष्यवाणी करने वाले एक लेक्चरर को निलंबित कर दिया है। उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी के लेक्चरर को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सस्पेंड किया गया है। दरअसल यूनिवर्सिटी के संस्कृत लेक्चरर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने फेसबुक पोस्ट में भविष्यवाणी की थी कि चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत होगी। उनके अनुसार बीजेपी के पक्ष को 2014 लोकसभा चुनाव से इस चुनाव में ज्यादा सीटें मिलेंगी। लेक्चरर ने अनुमान है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 300 सीटें मिलेंगी और एनडीए को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी। फेसबुक पोस्ट के वायरल होते ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। निलंबन के बाद मीडिया से बात करते हुए लेक्चरर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने बताया, ‘ज्योतिष संभावनाओं का शास्त्र है। ऐसे में उन्होंने एक छात्र के सवाल पर जवाब भर दिया था।’ उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘मेरा मोबाइल और कम्प्यूटर खुला रहता है तो किसी उत्साही छात्र ने फेसबुक पर लिख दिया।’
उन्होंने आगे कहा कि फेसबुक पोस्ट पर किसी पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए नहीं कहा गया था। उन्होंने कहा कि शासन ने जो कार्रवाई की है वह स्वीकार्य है लेकिन वह निर्दोष हैं। लेक्चरर पर राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के तहत कार्रवाई करने की सिफारिश की थी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply