Latest News Madhya Pradesh

आज नामांकन दाखिल करेंगे-सिंधिया

शिवपुरी। गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनका मुकाबला भाजपा के डॉ केपी यादव से है। यादव पहले कांग्रेस में थे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के सांसद प्रतिनिधि के तौर पर काम कर चुके हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव में मुंगावली से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इस बार भाजपा ने सिंधिया जैसे बड़े नेता के आगे उनको उतारकर सबको चौंका दिया है। ऐसे में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है।

सिंधिया रैली के रुप में नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे। रास्ते भर उनका जगह-जगह स्वागत होगा। फोरलेन पर मयाना, बदरवास, लुकवासा, कोलारस होते हुए वो शिवपुरी आएंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद गांधी पार्क में वो एक आमसभा को संबोधित करेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply