अंकुश विश्वकर्मा
हरदा। आम किसान यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम जिलाधीश को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया । हरदा जिला उत्पादन और उत्पादकता में देश का अग्रणी जिला है इस वर्ष हरदा जिले में चना फसल का उत्पादन 12 से 15 कुंटल प्रति एकड़ हुआ है और साशन द्वारा 15 कुंटल प्रति हेक्टेयर के मान से खरीदी का आदेश आया है जो कि किसान हित मे नही है । और गेहूं उत्पादन में भी हरदा जिला देश मे अग्रणी है जिसे साशन द्वारा 18 कुंटल प्रति एकड़ के मान से खरीदी का आदेश किया है जबकि उत्पादन 50 से 55 कुंटल प्रति हेक्टेयर के मान से हो रहा है
एक तरफ किसानों को कहा जाता है अधिक उत्पादन के लिए ओर जब किसान अधिक उत्पादन कर रहा है तो खरीदने में आनाकानी की जा रही है
मुख्य मांगे
1- चना खरीदी मात्रा 25 कुंटल प्रति हेक्टेयर के मान से की जाए
2- चना खरीदी गेहूं समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर ही कि जाए । जिससे साशन एवं किसानों को लगने वाला व्यय एवं समय भी बचेगा
3- गेहूं खरीद मात्रा 55 कुंटल प्रति हेक्टेयर के मान से की जाये ।
4- खरीफ की फसल अरहर समर्थन मूल्य खरीदी के आदेश के बावजूद भी आज तक खरीदी केंद्र प्रारंभ नही किया गया है । जिसे तत्काल प्रारंभ कराया जाए।
5- भावन्तर मक्का एवं सोयाबीन की भावन्तर राशि जल्द से जल्द किसानों के खातों में डाली जाए ।
6- मंडी में किसानों को कम से कम 50000/- रुपये तक का नगद भुगतान किया जाए
राम इनानिया -क्या जिले के किसानों की गलती है कि उन्होंने इतना उत्पादन किया
जिला प्रशासन कह रहा है हरदा जिले में इस बार उत्पादन ठीक हुआ है फिर किस उद्देश्य से किसानों से खरीदी 15 कुंटल प्रति हेक्टेयर के मान से की जा रही है
डॉ जगदीश सारण – उपरोक्त मांगो का तय समयसीमा के अंदर निराकरण नही किया गया तो आम किसान यूनियन द्वारा आंदोलन किया जाएगा
प्रितिनिधि मंडल में दिनेश लेगा ,सुनील गोल्या