अंकुश विश्वकर्मा
हरदा । टेमगांव क्षेत्र के किसानों के लिए चना समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र को टेमगांव ही करने के लिए जिलाधीश ओर वेयर हाउसिंग अधिकारीयो से मुलाकात की
उपरोक्त विषयान्तर्गत टेमगांव क्षेत्र चना फसल बाहुल्य क्षेत्र है इसके अंतर्गत आने वाले गांव टेमगांव, भादूगांव, उन्द्राकच, सिरकम्बा , नाँदवा, बरुड़घाट, उसकल्ली, कपासी, झिरखेड़ा, पड़वा, डोलरिया, जोगिखेड़ा, अँधेरीखेड़ा, जूनापानी, तथा टेमगांव से लगे अन्य वनवासी गांव जो पानी की कमी तथा सूखे के कारण चना बहुल्य क्षेत्र है
वर्तमान में साशन ने जो चना उपार्जन केंद्र निर्धारित किया है वह इन गांवों से काफी दूरी पर है जिससे किसानों को अपनी फसल वहां लेजाकर बेचने में अधिक व्यय एवं समय लगेगा
जबकि टेमगांव में ही दो वेयरहाउस है जिसे गेहूं खरीदी के लिए आरक्षित किया है जो कि अव्यहारिक हे
दूसरा कई ग्रामीण क्षेत्रों से पेयजल की शिकायत मिल रही है जिस पर जिलाधीश महोदय ने बताया जिन भी पंचायत में पेयजल की समस्या है वह पंचायत के सरपंच ओर सचिव से लिखवाकर जिला पंचायत सी ई ओ को अवगत कराएं वहां पेयजल की तत्काल व्यवस्था की जाएगी
राम इनानिया – समर्थन मूल्य उपार्जन केंद्र किसानों के अनुरूप नही किये जा रहै एवं समर्थन मूल्य खरीदी में आ रही विभिन्न विसंगतियों को लेकर 02.04.19 को आम किसान यूनियन के आव्हान पर हरदा कृषि उपज मंडी में समस्त जिले के किसानों द्वारा साशन के खिलाफ हल्ला बोल किया जाएगा
गणेश पटेल – जब टेमगांव चना फसल बाहुल्य क्षेत्र है तो चना उपार्जन केंद्र टेमगांव में होना चाहिए जिससे किसान अधिक व्यय से बचेगा