आष्टा। आज आष्टा नगर के सभी बाहर निकलने एवं आष्टा में प्रवेश करने के सात रास्तो पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगा कर चेक किया। आज दोपहर से आष्टा में आने वाले सेमनरी रोड, पार्वती पूल, भोपाल रोड़, ताजपुरा रोड, मुगली रोड़, इंदौर रोड ओर कन्नौद रोड पुलिस प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमे आने जाने वाली हर गाडी को चेक किया गया साथ ही कागज भी जांचे गए। चेकिंग के दौरान वाहान के कागज नही दिखाने ओर वाहनों को थाने भी लेकर गए जिन्हें पूर्ण दस्तावेज दिखाने के बाद ही छोड़ा जाएगा। आष्टा थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया लोकसभा चुनाव की दृष्टि से ओर अपराध रोकने के लिए आज आष्टा में आने जाने वाले हर मार्गो ओर पुलिस प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे अपराध रोकने में मदद मिलेगी और असामाजिक तत्वों पर भी निगाह रहेगी।
चेकिंग के दौरान कुछ वाहान चालको ने नेताओ का फोन लगवा कर गाड़ी छुड़ाने के भी प्रयास किया लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते किसी की भी गाडी नही छोड़ी गई।