Bhopal

इंदौर पुलिस ने पकड़ा अंतर्राज्‍यीय ब्राउन तस्‍कर गिरोह

मध्‍यप्रदेश,गुजरात व उत्‍तरप्रदेश में करते थे ब्राउन शुगर की तस्‍करी

लगभग 4 लाख रूपये कीमत की ब्राउन शुगर बरामद

भोपाल 11 अप्रैल 2019। ब्राउन शुगर की तस्‍करी में लिप्‍त अंतर्राज्‍यीय गिरोह के तीन सदस्‍यों को इंदौर की क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से लगभग चार लाख रूपये कीमत की ब्राउन शुगर पुलिस ने जब्‍त की है। राजस्‍थान निवासी ये तस्‍कर बस तथा दुपहिया वाहनों से मध्‍यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्‍जैन, धार, खंडवा व रतलाम जिला सहित गुजरात व उत्‍तरप्रदेश के समीपवर्ती जिलों में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की बिक्री कर युवा पीढ़ी को नशे का आदी बना रहे थे।

पुलिस महानिदेशक  विजय कुमार सिंह की पहल पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थो की अवैध खरीदी, बिक्री व परिवहन पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए प्रदेशव्‍यापी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत इंदौर की क्राईम ब्रांच को यह सफलता मिली है।

इंदौर की क्राईम ब्रांच को सूचना मिल रही थी कि राजस्‍थान निवासी एक अंतर्राज्‍यीय गिरोह अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने के लिए इंदौर क्षेत्र में आता-जाता रहता है। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के मार्गदर्शन में इस गिरोह को पकड़ने की योजना बनाई गई। मुखबिर तंत्र से यह सूचना मिलने पर कि ब्राउन शुगर की डिलेवरी देने एक तस्‍कर इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र में आया है। इंदौर क्राईम ब्रांच और सराफा थाना पुलिस ने संयुक्‍त कार्रवाई कर ब्राउन शुगर तस्‍कर भेरूलाल निवासी ग्राम चाचुर्नी जिला झालावाड़ राजस्‍थान को दबोच लिया। आरोपी के कब्‍जे से लगभग एक लाख 30 हजार रूपये कीमत की अवैध ब्राउन शुगर प्राप्‍त हुई। भेरूलाल की निशानदेही पर उसके दो अन्‍य साथी अरबाज और शोएब को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के कब्‍जे से क्रमश: डेढ़ लाख रूपये व एक लाख 30 हजार रूपये कीमत की अवैध ब्राउन शुगर पुलिस ने बरामद की।

तीनों आरोपियों के खिलाफ स्‍वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामलें को विवेचना में लिया गया है। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी अरबाज ब्राउन शुगर तस्‍करी नेटवर्क का सरगना है। उसकी पारिवारिक पृष्‍ठभूमि आपराधिक प्रवृत्ति की है। ब्राउन शुगर तस्‍करी के प्रकरण में ही उसके पिता जेल में निरूद्ध है।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply