भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र व इंदौर के स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम कर्मचारी को बैट से पीटने पर नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताते हुए कहा है की ‘‘मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इस घटना के पीछे किसका बेटा है। इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन लोगों ने उसे प्रोत्साहित किया, उन्हें भी पार्टी से निकाला जाना चाहिए।’’, मोदी मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में बात कर रहे थे, गौरतलब है की आकाश को 30 जून को जमानत मिल गयी थी।
रविवार को जमानत पर रिहा होने के बाद आकाश ने कहा था, ‘‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मुझे दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर न दे। अब गांधीजी के दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश करूंगा। जब पुलिस के सामने ही एक महिला को खींचा गया, मुझे उस समय कुछ और करने की बात समझ में नहीं आई। मैंने जो भी किया, मुझे उसका अफसोस नहीं।’’
जमानत की जानकारी मिलने के बाद शनिवार शाम भाजपाइयों के तेवर बिगड़े हुए दिखे और उन्होंने एक के बाद एक 5 हवाई फायर किये, जिससे इलाके में सनसनी फेल गयी। इस मामले से पुलिस पूरी तरह से अनजान बनी रही। बाद में संयोगितागंज थाने में केस दर्ज कर किया गया।
26 जून से इंदौर जेल में बंद थे आकाश
अफसर से मारपीट के केस में आकाश को 26 जून को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में इंदौर जेल भेज दिया था। इसके अगले दिन उन्होंने सत्र न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। यहां से केस एससी/एसटी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया। गुरुवार को एससी/एसटी कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद आकाश के वकील ने भोपाल कोर्ट में याचिका दाखिल की।