Breaking news

उत्तर प्रदेश से बसपा सांसद पर छात्रा ने लगाया बलात्कार का आरोप, फरार राय चल रहे अतुल राय ने किया सरेंडर।

उत्तरप्रदेश के घोसी से बसपा सांसद अतुल राय पर एक छात्रा ने आरोप लगाया था की अतुल ने उसे अपनी पत्नी से मिलवाने के बहाने घर बुलाया और उसको बंधक बनाके उसके साथ ज़्यादती की,अतुल राय ने आज शनिवार को वाराणसी कोर्ट में आत्‍मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने उन्‍हें 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया। वह लोकसभा चुनाव प्रचार के वक्त से फरार चल रहे थे, और वीडियो और ऑडियो मेसेज के ज़रिये अपना चुनाव प्रचार कर रहे थी, अतुल ने अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। यहां से राहत नहीं मिलने पर उनके वकील ने सरेंडर के लिए अर्जी दी थी।
अतुल का कहना है की छात्रा चुनाव नाम पर कई बार चन्दा मांग कर ले जाती थी, जब मायावती की पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए दिया तो युवती उन्हें ब्लैकमेल लगी , उन्होंने ये भी कहा में निर्दोष हूँ और जांच में साड़ी चीज़ें सामने आने वाली हैं, और ये सारे आरोप युवती ने भाजपा के निर्देशों के अनुसार उन पर लगाए हैं।

लोकसभा चुनाव में बसपा नेता अतुल राय घोसी सीट से गठबंधन के प्रत्याशी थे। 1 मई को छात्रा ने वाराणसी के लंका थाने में उनके खिलाफ बंधक बनाकर दुष्‍कर्म करने का केस दर्ज कराया था। इसके बाद से ही राय फरार चल रहे थे और प्रचार अभियान के दौरान भूमिगत रहे। हालांकि, उनके वोट मांगने के वीडियो वायरल होते रहे। राय ने भाजपा के हरिनारायण राजभर को 1 लाख 22 हजार वोटों से हराया। अतुल पिछले दिनों लोकसभा में सांसद पद की शपथ नहीं ले पाए।

अतुल मतदान और नतीजों के दिन भी लापता थे। वह 24 मई तक फेसबुक पर सक्रिय रहे। उन्‍होंने अपने आखिरी वीडियो में जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया था। राय ने एक वीडियो में कहा था कि वह जल्‍द ही जनता के बीच आएंगे। जनता की अदालत सबसे बड़ी होती है और जनता ने मुझे निर्दोष करार दिया है। जल्‍द ही कानूनी कार्यवाही से मुक्‍त हो जाऊंगा।

पुलिस जारी कर चुकी थी लुक आउट नोटिस
उधर, वाराणसी पुलिस ने अतुल राय के आत्‍मसमर्पण नहीं करने पर उनकी संपत्तियों को अटैच करना शुरू कर दिया था। अतुल जमानत के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गए। पुलिस ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया। उनके खिलाफ देशभर के एयरपोर्ट पर अलर्ट था।

अतुल राय के खिलाफ 15 से ज्यादा केस
अतुल राय गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना के वीरपुर के निवासी हैं। पंजाब की जेल में बंद मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाते हैं। अतुल के खिलाफ वाराणसी और गाजीपुर समेत आसपास के अन्य जिलों में गंभीर आपराधिक आरोपों में 15 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply