श्रीनगर। कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा ने कट्टर हिंदूवादी छवि रखने वालीं साध्वी प्रज्ञा को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही अब इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है।
नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने को लेकर आपत्ति ली है। फिलहाल साध्वी प्रज्ञा मालेगांव ब्लास्ट मामले में जमानत पर हैं।
ऐसे में उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि कोर्ट ने साध्वी को जमानत उनके हेल्थ ग्राउंड पर दी थी, क्योंकि उनका स्वास्थ्य खराब था। जब सेहत का हवाला देकर उन्होंने जमानत ली तो फिर वे चुनाव कैसे लड़ रही हैं।