खंडवा: मुख्यमंत्री कमल नाथ रविवार दोपहर 12बजे खालवा मे आगामी दिनो मे होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष मे चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे ,उन्के साथ प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, केबिनेट मंत्री श्री पी.सी शर्मा , केबिनेट मंत्री सचिन यादव भी उपस्तिथ रहेंगे ! मिली जानकारी से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रामु टेकाम के लिए वोट देने की अपील आम जनता से करेंगे ! मुख्यमंत्री के हरसुद विधानसभा के खालवा आने को लेकर कई दिनों से व्यापक तैयारी कांग्रेस के पदाधिकारीयो द्वारा की जा रही थी ! व लगातार दौरे कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे! हरसुद विधानसभा क्षेत्र के खालवा तहसील में मुख्यमंत्री सभा को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनने का काम किया जा रहा है, गौरतलब है कि विगत 25 से 30 सालों से यह सीट भाजपा के पास इस बार कॉग्रेस जोर लगाकर शिक्षित प्रत्याशी टेकाम को उतार कर बैतुल लोकसभा सीट पर जीत हासिल करना चाहती है !