Bhopal

कल दिन भर में भोपाल और आसपास के इलाकों में 4.8 सेमी बारिश, अभी भी सामान्य से 12 सेमी काम।

कल शुक्रवार को सुबह से रात तक राजधानी भोपाल में 4.58 सेमी बारिश हुई, जो कि इस सीजन में एक दिन में सबसे ज्यादा हैै। माैसम विशेषज्ञ एसके नायक ने बताया कि मप्र में 5 जुलाई तक सामान्य से 7 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। सबसे ज्यादा 70 फीसदी बारिश दमाेह जिले में हुई। नरसिंहपुर में 46, जबलपुर में 26, मंडला में 22, कटनी में सामान्य से 13 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है। जबकि सीधी जिले में सामान्य से 73 फीसदी कम, रीवा में 63, छिंदवाड़ा में 46, पन्ना एवं सिंगरौली में 44, बालाघाट में 36, सतना में 30% कम बारिश हुई।

भोपाल समेत दक्षिणी मप्र में आज से कम हो सकती है मानसूनी गतिविधि : वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि 7 दिन से रिमझिम बारिश से भीग रहे भाेपाल सहित दक्षिणी मप्र में शुक्रवार से रविवार तक मानसूनी गतिविधि कम हाे सकती हैं। कारण- उत्तरी मप्र के बीच वाले हिस्से में बना लाे प्रेशर एरिया उत्तर प्रदेश अाैर उससे सटे मप्र के रीवा संभाग में शिफ्ट हाे गया है। शहडाेल, रीवा अाैर सागर संभाग में इन तीन दिनाें में बारिश बढ़ेगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply