National Sports

कश्मीरियों से मारपीट पर खौला गौतम गंभीर का खून, बोले- ये कैसा राष्ट्रवाद

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को कश्मीरी ड्राई फ्रूट विक्रेताओं के साथ मारपीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने चिंता व्यक्त की है। गंभीर ने कहा कि कश्मीरियों के साथ इस तरह का व्यहवहार नहीं करना चाहिए। गंभीर ने गुरुवार को ट्वीट किया,’ दिन-दिहाड़े एक कश्मीरी के साथ अपने ही देश में मारपीट करना ! अपमानजनक ! क्या हम नया राष्ट्रवाद स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं ? ये भारत सिर्फ हमारा ही नहीं, उनका भी है।’ गंभीर ने इस ट्वीट के जरिए अपना गुस्से और निराशा का इजहार किया है।

गौरतलब है कि लखनऊ के डालीगंज इलाके में सूखे मेवे बेच रहे दो कश्मीरी युवकों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी।

पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने पत्रकारों को बताया, ‘बुधवार शाम डालीगंज पुल पर फुटपाथ पर कश्मीरी युवक ड्राई फ्रूट बेच रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन्हें पत्थरबाज बताते हुए उनकी पिटाई कर दी।’ उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुख्य अपराधी बजरंग सोनकर को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गौतम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो चुके हैं और ट्विटर के माध्यम से देश में होने वाली गतिविधियों को लेकर अपनी राय और प्रतिक्रिया देते रहते हैं। गंभीर ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भी अपनी निराशा जाहिर की थी और पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई थी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि ‘अब बहुत हो चुका, अब बैठ कर नहीं बल्कि जंग के मैदान पर बात करने का वक्त आ चुका है।’

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply