खंडवा!! प्रदेश कांग्रेस महासचिव खंडवा के वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह नारंग( पाटु भैया) अपने साथियों के साथ गुना लोकसभा के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार करने लोकसभा क्षेत्र पहुंचे जहा पिछले दो-तीन दिनों से चुनावी कमान संभाले हुए हैं , प्रचार के दौरान वह आसपास के क्षेत्र व गुना, अशोकनगर, शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के ग्राम अरौन, पठारी ,अचलगढ , हंस नगर, कुकरेटा ,बिजलीपुर ,खैराई ,गरेठी ,भटोली चल्क ग्राम का दौरा कर सिख समुदाय एवं ग्रामीण आंचल के लोग मिलकर चुनावी चर्चा की वह लोकसभा प्रत्याशी महाराज सिंधिया को भारी मतों से जिताने की अपील की खंडवा से पाटु भैया के साथ खंडवा पार्षद असीम पटेल, सहित कांग्रेस जन पहुंचकर प्रतिदिन प्रचार प्रसार में जुटे हैं !