अंकुश विश्वकर्मा
खिरकिया। कांग्रेस से बेतूल हरदा लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम को विजय दिलाने खिरकिया कांग्रेस कमेटी की बैठक राजपूत छात्रावास मे आयोजित की गई। बैठक मे हरदा बैतूल लोकसभा मे प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने, कार्यकर्ताओ को एकजुट रहने, के साथ राज्य सरकार की जनकल्याण कारी नीतियों को जन जन तक पहुचाने और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों और विफलता को लोगो तक पहुचाने की कार्यकर्ताओ से अपील की। इस मौके पर मंत्री पीसी शर्मा जी ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी जी की न्याय योजना की न्यूनतम आय गारंटी केंद्र मे सत्ता दिलाएगी उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनेंगे और 2020 तक 20 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजना की जानकारी भी कार्यकर्ताओं को दी।
ये हुए शामिल-
बैठक में हरदा होशंगाबाद लोकसभा प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा, लोकसभा प्रभारी मितुल जोशी, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार, पूर्व विधायक आर के दोगने, अजय शाह अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति विभाग, रिंकू पगारे, पुरषोत्तम कोठारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, श्रीमती यशोदा पाटिल, बद्री प्रसाद पटेल, ओम पटेल, दिनेश यादव, गोविंद व्यास, प्रकाश गुरू, अलका पाटिल, रानू पटेल सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।