फेसबुक ने लॉन्च किया एक ऐसा फीचर जिससे SEND किये मैसेज को कर सकेंगे UNSEND और हमेशा के लिए मैसेज हो जायेगा DELETE
सैन फ्रांसिस्को:
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) ने अपने मैसेंजिंग एप मैसेंजर (Facebook Messenger) के लिए ‘अनसेंड’ (Unsend) फीचर जारी किया है, जो यूजर्स को चैट थ्रेड से 10 मिनट के अंदर अपने मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देगा. द वर्ज की रिपोर्ट में बताया गया, “फेसबुक ने कहा है कि आईओएस (IOS) और एंड्रायड (Android) पर उनके मैसेंजर के नवीनतम वर्शन में नया फीचर आज से उपलब्ध होगा. कंपनी ने कहा कि नई क्षमता जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की शक्ति पर आधारित है, लेकिन मैसेंजर पर लोगों को व्यापक कार्यक्षमता प्रदान करने के लिए इसमें कुछ सुधार किया गया है.”
सुनने पर लगता है की फेसबुक पर तो पोस्ट शेयर की जाती हैं और पोस्ट पर मैसेज किये जा सकते हैं जो पहले से ही DELETE किये जा सकते हैं , फिर यह नया फीचर क्या है ?, तो हम आपको बतादें की यह फेसबुक के साथ उसके समानार्थी एप्प फेसबुक मैसेंजर के लिए है , जिसमे एक बार जो मैसेज सेंड किया जा चूका हो उसे वापस डिलीट करने पर वह भेजने वाले के अप्प से तो डिलीट हो जाता था पर जिसको भेजा गया है उसके एप्प से डिलीट नहीं होता था , इस नये UNSEND फीचर के बाद वह दोनों और से डिलीट किया जा सकेगा!
यह वाट्सएप (WhatsApp) के अनसेंड फीचर (Unsend Feature) की तरह ही है. इस सुविधा से यूजर्स को दो विकल्प मिलते हैं. पहला ‘रिमूव फॉर एवरीवन’ (Remove For Everyone) और ‘दूसरा रिमूव फॉर यू (Remove For You).’ ये विकल्प मैसेंजर पर भी अब उपलब्ध है.