Entertainment Fashion Female & kids zone Saksiyat social

क्यों बदला कैटरीना ने अपना सरनेम ? तुरकोट्टे की जगह कैफ क्यों लगाने लगीं ?

लाखों दिलों की धड़कन कैटरीना कैफ बॉलीवुड में आने से पहले लंदन मे मॉडलिंग किया करती थी.2003 मे बूम फिल्म के साथ उन्होंने बॉलीवुड मे अपनी पारी की शुरुआत की और आज वो फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक है. टाइगर ज़िंदा है की सफलता के बाद कैटरीना इस समय सलमान के साथ अमेरिका मे ‘द-बैंग टूर’ में व्यस्त है.

 

 

 

 

हॉन्ग कॉन्ग मे जन्मी कैटरीना ने अपना बचपना जापान,फ्रांस, बेल्जियम, पोलैंड समेत कई देशों में गुजारा और फिर 14 साल की उम्र में वो हवाई चली गईं जहा से उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की जिसके बाद वो लंदन चली गईं और 3 साल तक वहीं रहीं.कटरीना कैफ की 6 बहने और हैं. उनमे से एक इसाबेल अक्सर मीडिया में दिखती रहती हैं. खबरों की मानें तो इसाबेल बहुत ही जल्द सूरज पांचोली के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं.

कैटरीना का असली नाम कैटरीना तुरकोट्टे है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘बूम’ की रिलीज से पहले अपना नाम कैटरीना कैफ रख लिया ताकि जनता को वो इंडियन लगें.उन्होंने इंडिया आकर अपने पिता का सरनेम इस्तेमाल करना शुरू किया जबकि पहले वे अपनी मां का सरनेम इस्तेमाल करती थीं. कैट के पिता कश्मीरी और मां ब्रिटिश हैं.
हिंदी फिल्मों के अलावा कैटरीना ने तमिल और तेलगु फिल्मों में भी काम किया है. यहां तक की अपनी पहली तेलुगु फिल्म ‘मल्लीस्वरी’ के लिए कैटरीना ने 75 लाख रुपए फीस के तौर पर लिए जो की किसी भी साउथ इंडियन हिरोइन को दी जाने वाली फीस से कई गुना ज्यादा थे.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply