Sports

क्रिकेट विश्व कप का उद्घाटन समारोह कल 10 कप्तान और महारानी एलिज़ाबेथ की मौजूदगी में संपन्न हुआ, आज पहला मुक़ाबला मेज़बान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच।

क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज ओवल में खेला जाएगा। इस बार इंग्लैंड की टीम खिताब की तगड़ी दावेदार मानी जा रही है। पिछले एक साल की बात करें तो उसने 25 में 17 वनडे में जीत हासिल की है, जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैच के नतीजे नहीं निकले। इस दौरान उसने घरेलू मैदान पर 13 वनडे खेले। इनमें से उसने 11 में जीत हासिल की और एक मैच हारा। एक मैच बेनतीजा रहा था।

वही दक्षिण अफ्रीका भी एक कड़ी प्रतिद्विंदी हैं उसका रिकॉर्ड भी काफी बेहतर है। उसने पिछले एक साल में 21 में से 16 वनडे जीते हैं, जबकि 5 में उसे हार मिली है। इस दौरान विदेश में भी उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है। उसने 8 में से 5 वनडे में जीत हासिल की है।ओवल में दक्षिण अफ्रीका ने 9 में से तीन मैच ही जीते, दक्षिण अफ्रीका ने ओवल में अब तक 9 वनडे खेले हैं। इनमें से उसने 3 में जीत हासिल की है, जबकि 6 में हार झेलनी पड़ी है। उसने इस मैदान पर वर्ल्ड कप का अब तक एक मैच 22 मई 1999 खेला था। तब उसने इंग्लैंड को 122 रन से हराया था।

इंग्लैंड का मज़बूत पक्ष
इंग्लैंड के लिए ओपनर जॉनी बेयरस्टो अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने में सक्षम है। उन्होंने आईपीएल में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन करा है इसलिए उनका कॉन्फिडेंस लेवल भी हाई है उन्होंने पिछले एक साल में 21 वनडे खेले। इसमें उन्होंने 46.21 के औसत से 878 रन बनाए। इसमें उनके 3 शतक भी शामिल हैं।इसके अलावा मोईन अली और बेन स्ट्रोक्स जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर जो किसी भी परिस्थिति में जीत निकाल के लाने में सक्षम हैं और जोफ्रा आर्चर जो की इंग्लैंड के लिए अब तक 3 वनडे ही खेल पाए हैं। इसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं परन्तु आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जोफ्रा ने 11 मैच में 11 विकेट लिए थे। उन्होंने 33.50 के औसत से रन भी बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका का मज़बूत पक्ष
क्विंटन डीकॉक : क्विंटन डीकॉक अब तक 106 वनडे खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 45.56 के औसत से 4602 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले एक साल के दौरान 16 वनडे में 46.37 के औसत से 742 रन बनाए। इसमें उनका एक शतक भी शामिल है। डीकॉक ने आईपीएल में 35.26 के औसत से 529 रन बनाए थे। वे टॉप-5 स्कोरर में तीसरे नंबर पर थे। इसी के साथ साथ कप्तान फाफ दू पलेसिस का फॉर्म में होना टीम के लिए अछि खबर है साथ ही अफ्रीका के पास फ़ास्ट पिट्चेस के लिए रबादा और लुंगी एंगिडी जैसे बॉलर हैं जो किसी भी टीम को अपनी तेज़ तर्रार स्विंग होती बॉल्स से परेशां कर सकते हैं साथ ही उनका ट्रम्प कार्ड हैं इमरान ताहिर जो की वर्ल्ड कप के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, हालांकि, उन्हें अब तक 98 वनडे ही खेलने को मिले हैं। इसमें उन्होंने 4.62 के इकॉनमी से 162 विकेट लिए हैं। आईपीएल में पर्पल कैप उन्ही के नाम रहा था उन्होंने 6.69 के इकॉनमी से 26 विकेट लिए थे।

दोनों टीमें इस लिस्ट से चुनी जाएँगी
इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, टॉम करन, मार्क वुड, जेम्स विंस, लियम डॉसन।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, तबरेज शम्सी, क्रिस मॉरिस

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply