Breaking news Current Affairs Sports

क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम का चयन आज मुंबई में, चौथे स्थान पर कौन कर सकता है बल्लेबाजी और कितने तेज़ गेंदबाज़ खिलाएगी टीम इंडिया ?

क्रिकेट विश्व कप 2019 जो की 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित  किया जाएगा प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का चयन आज मुंबई में किया जाएगा।

खिलाडियों का चयन  भारतीय कप्तान विराट कोहली, मुख्या कोच रवि शास्त्री, मुख्या चयनकर्ता एमएसके प्रसाद वाली 5 सदस्सीये चयन समिति करेगी।

ओपनर के चयन के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन और के.एल राहुल की दावेदारी है, तीसरे स्थान के लिए खुद कप्तान कोहली की जगह पक्की है, परन्तु चौथे स्थान के लिए काफी सारी दावेदारियां उपलब्ध है जिसमे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक सबसे प्रबल दावेदार हैं.
इसके साथ ही सुरेश रैन, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे,केदार जाधव, पृथ्वी शॉ और आल राउंडर विजयशंकर भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. पांचवे स्थान के लिए महेंद्र सिंह धोनी का स्थान पक्का माना जा रहा है,छठे स्थान के लिए सबसे प्रबल दावेदार वैसे तो हार्दिक पंड्या हैं पर चयनकर्ता क्रुणाल पंड्या और मनीष पांडेय के नाम पर भी विचार कर सकते हैं वही फिरकी जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का स्थान भी लगभग तय है I फिरकी गेंदबाजी के लिए रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी दवेदारी रखते हैं जो के आई-पी-एल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तेज़ गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह की जगह पक्की मानी जा रही है। चयनकर्ता अगर इंग्लैंड की पिचों को ध्यान में रखते हुए चयन करते हैं तो मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार का स्थान भी टीम में पक्का होगा
इसी के साथ दावेदारों में मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद खलील का नाम भी है।

आज शाम को सभी कयासों को दरकिनार कर हमारे सामने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम होगी I

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply