Health

गर्मियों में घड़े का पानी पीने से होते हैं 4 गजब के फायदे, जानकर आपको भी होगी खुशी

गर्मियों का मौसम आ चुका है और दिनोंदिन तापमान बढ़ रहा है, गर्मियों में प्यास लगते ही हम ठंडे पानी पानी की तलाश करने लग जाते हैं, जिसके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होता है फ्रिज, लेकिन फ्रिज में रखा हुआ पानी हमारी सेहत के लिए अच्छा नही होता है, पुराने समय में गर्मियों में लोग घड़े का पानी पीते थे, आज हम आपको घड़े का पानी पीने के लाजवाब फायदे बताने जा रहे हैं।

घड़े का पानी बहुत ज्यादा ठंडा नही होता है, इस पानी की ठंडक गले के लिए बिलकुल संतुलित होती है, जबकि फ्रिज का पानी बहुत ज्यादा ठंडा होने से गले का तापमान अचानक गिर जाता है जिससे गले से सम्बन्धित परेशानियाँ हो जाती हैं।

घड़े की मिट्टी में क्षारीय गुण होते हैं, जिससे पेट की अम्लता संतुलित हो जाती है, और एसिडिटी की समस्या नही होती है।

गर्भवती महिलाओं को अक्सर कुछ सोंधा सा खाने की इच्छा होती है, और घड़े के पानी में मिट्टी का प्राकृतिक सोंधापन होता है, इसीलिए ये पानी उनकी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।

फ्रिज का पानी पीने से पेट में वात और कब्ज की की समस्या हो जाती है, जबकि घड़े का पानी पीने से ऐसी कोई समस्या नही होती है, इसीलिए फ्रिज की बजाय घड़े का ही पानी पीना चाहिये।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply