Bhopal Politics

घंटो इंतजार के बाद चले गए नाराज आलोक शर्मा, मंत्री ने बुलाया तो दोबारा पहुंचे

भोपाल। अशोका गार्डन स्थित विवेकानंद थीम पार्क के लोकार्पण को लेकर जनसंपर्क मंत्री व विधायक विश्वास सारंग के बीच विवाद थमा भी नहीं कि शुक्रवार को न्यू मार्केट में पिंक पार्किंग के लोकार्पण के दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और महापौर आलोक शर्मा के बीच विवाद की स्थिति बन गई। हुआ ये कि मंत्री ने महापौर को करीब डेढ़ घंटा इंतजार कराया, जिससे नाराज महापौर कार्यक्रम छोड़कर चले गए।

हालांकि बाद में मंत्री ने फोन पर चर्चा कर उन्हें बुलाया। इसके बाद पार्किंग का लोकार्पण हुआ। न्यू मार्केट में महिलाओं के दो पहिया वाहन खड़ा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दूसरी पिंक पार्किंग शुरू की गई है। यह पार्किंग क्वालिटी रेस्टोरेंट की तरफ जय स्तंभ के सामने बनाई गई है। इसका लोकार्पण शुक्रवार को मंत्री शर्मा दोपहर 1.30 बजे महापौर की मौजूदगी में करने वाले थे। महापौर निर्धारित समय पर करीब डेढ़ बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और करीब डेढ़ घंटे तक मंत्री के पहुंचने का इंतजार करते रहे। लेकिन जब वह नहीं पहुंचे, तो महापौर नाराजगी जाहिर करते हुए वहां से चले गए।

महापौर ने टाइम काटने के लिए खाया डोसा

दिलचस्प बात ये थी कि महापौर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, उन्होंने करीब आधा घंटे इंतजार किया, लेकिन मंत्री नहीं आए। जानकारी ली तो मालूम हुआ कि आधा घंटा और लगेगा। लिहाजा महापौर एमआईसी सदस्यों के साथ पास के ही रेस्टोरेंट में चले गए। यहां उन्होंने डोसा मंगवाया और उसके खत्म होते ही वहां से चले गए।

जनसंपर्क मंत्री ने पूछा, महापौर नहीं आए क्या

जनसंपर्क मंत्री करीब तीन बजे पहुंचे और महापौर के न होने की वजह पूछी। उन्हें बताया गया कि महापौर उनका इंतजार कर चले गए। ऐसे में मंत्री ने महापौर को फोन लगाया और उन्हें बुलवाया। करीब 20 मिनट बाद महापौर मौके पर पहुंचे, इसके बाद पार्किंग का लोकार्पण हुआ।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply