Health

घरेलु तरीकों से जल्दी ही दूर हो सकती है कान की सूजन

कान में आपको थोड़ा भी कुछ हो जाता है तो आप परेशान हो जाते है. ये तकलीफ आपको बहुत दर्द देती है. कान हमारे शरीर का सेंसेटिव हिस्सा होता है. कान में सूजन होने पर व्यक्ति अपने कान को हाथ लगाने से भी डरता है क्योंकि इससे बहुत पीड़ा होती हैं. इस दर्द से राहत दिलाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है. इन तरीकों से आप जल्दी ही इससे निजात पा सकते हैं.

* सनई के बीज, मेथी, काला जीरा, हल्दी, सभी को एक साथ मिला ले तथा इसको छाछ में पिस ले और इसका लेप सुजन वाली जगह पर लगा ले. इससे आपको तुरंत ही राहत मिलेगी.

* सुजन वाले स्थान पर चित्रकमूल व् सहिजन को धतूरे के रस में पीसकर लेप लगाकर ऊपर से रुई बांध ले.

ऐसा दिन में 3-4 बार करे इससे कान के दर्द व् सुजन में राहत मिलेगी.

* एरंड के पत्तो को तेल लगाकर सेक ले. फिर इसे कान के सुजन वाले हिस्से पर लगा ले या बांध ले. इससे कान की सुजन दूर होगी.

* सुजन वाले स्थान पर गुड व चने का लेप लगाने से भी राहत मिलती है और दर्द का अहसास भी कम किया जा सकता है.

* सोंठ 3 ग्राम, काला तिल 2 ग्राम, बिनोला 4 ग्राम, सभी को गाय के मूत्र में मिलाकर सुजन पर लगाये. इससे भी सुजन से राहत मिलेगी.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply