Raisen Love Jihad: मध्य प्रदेश के रायसेन से लव जिहाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला एसआई ने अमन नाम के शख्स से शादी की थी. बच्चा होने के बाद ऐसा सच्चाई सामनी आई कि महिला के होश ही उड़ ग…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के रायसेन से चौंकाने वाला मामला
- नाम छिपाकर शख्स ने की शादी
- लेटर से पता चला पति का असली नाम
Agrsar News Desk-रायसेन. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इसे लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ. अब कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला मामला रायसेन जिले से भी सामने आया है. यहां एक महिला एसआई को ऐसा धोखा मिला, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. शादी के बाद जब उन्हें सच्चाई का पता चला, उनके होश ही उड़ गए. दरअसल, महिला ने अमन नाम के शख्स से शादी की थी. कुछ दिन बाद उसे पता चला कि पति का नाम अमन नहीं कुछ और ही है. अब इस पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है.
महिला सब इंस्पेक्टर से एक शख्स ने अमन बनकर की शादी की थी. फिर पता चला पति का असली नाम इश्तिहाक अहमद है. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज भोपाल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला की आरोपी से मुलाकात भोपाल में हुई थी. उसने अपना नाम अमन बताया था. उसने कहा था कि वो जहांगीराबाद में एक कैफे चलाता है.इस दौरान पीड़ित महिला आरक्षक थी और वो सब इस्पेक्टर की तैयारी कर रही थी. उसे एग्जाम देना था. इस बीच आरोपी ने उसे मदद का भरोसा दिलाया. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ी. फिर बात शादी तक पहुंच गई.
फिर दोनों ने शादी कर ली. पीड़ित महिला ने एसआई की परीक्षा भी दी और उसे पास भी कर लिया. शादी के कुछ वक्त बाद पीड़ित के घर एक लेटर आया. इस लेटर पर जैसे ही उसकी नजर पड़ी, उसके होश ही उड़ गए. इसमें पति का नाम अमन नहीं इस्तिहाक लिखा था. शादी के बाद कपल के बच्चा भी हो गया. कुछ वक्त तो सबकुछ ठीक था. फिर कुछ वक्त बाद आरोपी महिला एसआई से मारपीट करने लगा.
कुछ वक्त बाद महिला एसआई रायसेन में रहने लगी. फिर फरवरी में आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा और मारपीट की. इसके बाद पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. महिला एसआई की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.