जबलपुर।तीन दिन पहले घर के बाहर खेलने के दौरान लापता हुए 10 साल के बच्चे की हत्या हो गई। गुरुवार सुबह गांव के एक सूने मकान में बोरी में उसका शव बरामद हुआ। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और खून से लथपथ था। घटना चरगवां इलाके के बिजौरी गांव की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार ग्राम बिजौरी निवासी उत्तर गिरी गोस्वामी का बेटा बादल गिरी गोस्वामी सोमवार की सुबह घर से खेलने को कहकर निकला था। जब शाम तक वापस नहीं आया तो परिजन ने उसकी तलाश प्रारंभ की। बच्चे के नहीं मिलने पर परिजन ने उसके अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी।
