मल्टीमीडिया डेस्क। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने हार के क्रम को तोड़ते हुए रविवार को आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हरा दिया। यह जीत केकेआर के पीयूष चावला के लिए भी यादगार बन गई क्योंकि वे आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए।
चावला ने जैसे मुंबई की पारी के अंतिम ओवर में कृणाल पांड्या का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर कृणाल का रिटर्न कैच लपका और इस टी20 लीग में अपने विकेटों का संख्या को 150 तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपने 156वें मैच की 155वीं पारी में यह कारनामा किया। उन्होंने इस दौरान 26.86 की औसत से रन दिए। वैसे चावला के लिए मुंबई के खिलाफ यह मैच अच्छा नहीं रहा और वे 57 रन देकर मात्र 1 विकेट ले पाए।
चावला इस मंजिल तक पहुंचने वाले तीसरे गेंदबाज
चावला इस मंजिल तक पहुंचने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने। इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा पहले और अमित मिश्रा दूसरे क्रम पर हैं। मलिंगा आईपीएल में 118 मैचों में 166 विकेट लेकर टॉप पर हैं। मिश्रा 143 मैचों में 152 विकेट ले चुके हैं, वे इसी सत्र में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के ग्रुप में शामिल हुए हैं।
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज
166 विकेट लसिथ मलिंगा (118 मैच)
152 विकेट अमित मिश्रा (143 मैच)
150 विकेट पीयूष चावला (156 मैच)
145 विकेट ड्वेन ब्रावो (129 मैच)
143 विकेट हरभजन सिंह (155 मैच)