International

चीन में अध्यापक ने 23 बच्चों को दिया जहर, गिरफ्तार

मध्य चीन के हेनान प्रांत में किंडरगार्टन के अध्यापक ने 23 बच्चों को जहर दे दिया। स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिक्षक वांग ने बच्चों को सोडियम नाइट्राइट के जरिए जहर दिया था। इसे चिली सॉल्टपीटर भी कहते हैं। सोडियम नाइट्राइट मीट और मछली उत्पादों में इस्तेमाल होने वाला खाद्य योज्य है और इसका उच्च मात्रा में इस्तेमाल करने से यह लोगों के लिए जहर हो सकता है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि हालांकि ज्यादातर बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है और अन्य सात का अस्पताल में इलाज जारी है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply