होशंगाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार चोर है नारा मैंने नहीं दिया, ये जनता की आवाज है। मैं चौकीदार कहता हूं लोग चोर के नारे लगाने लगते हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि होशंगाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए शैलेंद्र दीवान पटेल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पसंद के प्रत्याशी हैं। पिपरिया से मेरा पुराना संबंध है। इसे छिंदवाड़ा से जोड़ा जाए ये मेरा सपना है, इस फैसले को आपको करना है। मुझे विश्वास है आप सबका साथ मुझे मिलेगा, 75 दिन में हमने अपने वादे पूरे किए। 47 लाख किसानों में से 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी ने युवाओं को धोखा दिया। अगर वे 20 लोगों के नाम बता दो जिन्हें होशंगाबाद-नरसिंहपुर में रोजगार मिला हो। अच्छे दिन भाजपाइयों के आए थे, अब इनके अंतिम दिन आ गए हैं।
