खंडवा।। लोकसभा चुनाव 2019 की चुनाव की सरगर्मियां तेजी से बढ़ती जा रही है , जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस और बीजेपी का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेजी से शुरू हो गया है, बेतूल लोकसभा क्षेत्र के हरसूद विधानसभा खालवा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज पहुंचे जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला कमलनाथ ने मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के शासन काल में सबसे ज्यादा आतंकवादी हमले हुए हैं , मोदी कहते थे करोड़ों युवाओं को रोजगार देंगे कितने युवाओं को रोजगार मिला है ,आज भी युवा रोजगार के लिए भटक रहा है कहते थे अच्छे दिन आएंगे किस के अच्छे दिन आए लेकिन मोदी जी यह आखिरी दिन आ रहे हैं आपके नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी काला धन आएगा क्या काला धन आया देश की सुरक्षा की बात करते हैं.,क्या 5 साल पहले देश सुरक्षित हाथों में था मोदी जवाब पजामा पेंट पहनना सिखा नहीं था उस समय जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी देश की फौज का गठन किया था एयरफोर्स बनाई थी बीजेपी के शासन काल में देश में सबसे ज्यादा आतंकवादी हमले हुए देश में संसद पर जो हमला हुआ था वह बीजेपी के शासनकाल में ही हुआ था ! जब बीजेपी की सरकार थी आज मोदी किसान नौजवानों की बात नहीं करते हरसूद का उपेक्षित इतिहास कमलनाथ बदलेंगे चुनाव के बाद राहुल गांधी और कमलनाथ ने जो जनता से वादे किए थे जो किसानों से वादे किए थे वह पूरे किए 22 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ पचास लाख किसानों का कर्ज़ माफ करेंगे 15 साल बीजेपी ने मध्य प्रदेश को बलात्कार बेरोजगारी कुपोषण मैं नंबर वन बनाया लेकिन कांग्रेस की शासन आते ही किसानों का कर्ज माफ हुआ हरसूद विधानसभा को दो सांसद मिलेंगे एक प्रत्याशी रामू टेकाम दूसरा आपका कमल नाथ जो आप की सेवा करेगा। माता बहनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो आपको कहता था कि मैं आपका मामा हूं वहीं मामा किसानों को बंदूक गोलियों से मार रहा था ! लेकिन हरसूद का उपेक्षित इतिहास में बदलूंगा हरसूद में आज भी किसानों के खेतों में पानी नहीं है, उन खेतों में पानी पहुंचाएंगे वहीं बीजेपी विधायक विजय शाह को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने नाम ना लेते हुए कहा कि चुनाव के बाद देख लूंगा ध्यान से सुन लो कान खोल कर सुन लो हरसूद में कौन गुंडागर्दी करता है ! चुनाव की आचार संहिता के बाद देखता हूं यह कमलनाथ है कमलनाथ जनता के बीच का था कि मैं हरसूद को गोद लेता हूं हरसूद में युवाओं को रोजगार मिले इसकी प्राथमिकता रहेगी ! कार्यक्रम को खंडवा बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट व कृषि मंत्री सचिन यादव प्रत्याशी रामू टेकाम ने भी संबोधित किया! इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता आम जनता मौजूद थी!
