Latest News National

जया प्रदा पर आजम खान की टिप्पणी को डिंपल यादव ने कहा ‘छोटी सी बात’

रामपुर में बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर  कमेंट करने वाले आजम खान का समाजवादी पार्टी की ओर से बचाव जारी है। बुधवार को अखिलेश यादव की पत्नी और लोकसभा में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कमेंट वाली घटना को छोटी सी बात बताया।

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ये बयान दिया। बता दें कि आजम खान ने जया प्रदा पर ऐसा कमेंट किया था जिसके बाद विवाद हो गया था और चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए आजम पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल ने कहा- छोटी सी बातों में पड़नों की कोई जरूरत नहीं है. इलेक्शन टाइम है, ये ध्यान भटकाने वाली बात है।

भाजपा के लोग ऐसा करते हैं, जब दया शंकर जी (बीजेपी नेता) ने मायावती जी पर अश्लील बात की थी तब मीडियावालों ने कोई बात क्यों नहीं उठाई? जब प्रियंका गांधी, हमारे खिलाफ बोला गया तो बात क्यों नहीं उठाई गई?

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply