Current Affairs National News Sensitive Issues

जहाँ मोदी की रैली हो रही थी उसी के पास ”मोदी पकौड़े” नाम से इंजीनियरिंग और लॉ के छात्र बेच रहे थे पकोड़े, पुलिस ने गिरफ्तार किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के नजदीक छात्रों ने मंगलवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. छात्र काले रंग के ग्रेजुएशन रोब्स पहनकर ‘मोदी पकौड़ा’ बेच रहे थे. जिसके बाद करीब 12 छात्रों को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि जब रैली खत्म हो गई तो इन छात्रों को रिहा कर दिया गया. पिछले साल जनवरी में पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘लोग पकौड़ा बेच कर एक दिन में 200 रुपए कमा रहे हैं उसे बेरोजगारी नहीं माना जा सकता.’ वहीं रैली के नजदीक प्रदर्शन करने आए प्रदर्शनकारियों ने बताया, ‘हम पकौड़ा योजना के तहत नए रोजगार देने के लिए पीएम मोदी का स्वागत करने आए हैं. हम पीएम मोदी की रैली में पकौड़े बेचना चाहते हैं जिससे यह जान सकें कि पढ़े लिखे युवाओं के लिए पकौड़े बेचना कितना महान काम है।

छात्रों के द्वारा इंजीनियर्स के पकौड़े और बीए-एलएलबी पकौड़े बेचे गए. गौरतलब है कि पीएम के पकौड़ा वाले बयान की विपक्ष ने कड़ी निंदा की थी और उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल हुआ था. इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, ‘यह बहुत दुखी करने वाला है कि पीएम मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की बात करते हैं और देश के युवाओं को पकौड़ा बेचने की सलाह देते हैं

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply