कई बार हम अपने काम में इतने बिजी हो जाते हैं की हमें खाने का पता ही नहीं चलता। क़ई बार ऐसा भी कहा जाता हैं की पतले लोगों को भूख कम लगती हैं और उनकी डाइट भी कम होती हैं, ऐसा होता भी हैं| लेकिन कई बार भूख ना लगने के पीछे कई वजह हैं, जो आज हम आपको बताएँगे।
- एलर्जी, साइनस संक्रमण की वजह से आप सुगंध महसूस नहीं कर पाते। जिसकी वजह से भूख कम लगती हैं।
- दूषित भोजन या पानी से गैस्ट्रोएन्टेरिटिस हो जाता है जिससे भूख कम लगने लगती है। दस्त, उल्टी और पेट की ऐंठन भी हो सकती है।
- अगर आपको भूख कम लगती है तो इसकी वजह डिप्रेशन और तनाव भी हो सकता है।
- सिरदर्द, अवसाद, चिंता और हाई बीपी आदि के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं भी भूख कम लगने की वजह हो सकती हैं।