Madhya Pradesh

ज्ञान सागर एकेडमी में परिजनों ने किया हंगामा….पुलिस और कलेक्टर को प्राचार्य पर कार्रवाई करने को लेकर दिया आवेदन

स्कूल प्राचार्य पर बच्चों को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

देवास। ज्ञान सागर एकेडमी में शनिवार को रिजल्ट आने के बाद बच्चों के फैल होने और कम नंबर आने को लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों को आरोप था कि स्कूल की प्राचार्य सुप्रिया बच्चों को बिना कारण प्रताडि़त करती थी जिस कारण बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हो गए और उनको नंबर कम आए। अगर बच्चें को स्कूल में प्रताडि़त करने को लेकर घर पर परिजनों को इसकी शिकायत करते थे तो उनको स्कूल से निकालने की धमकी देती थी। बताया जा रहा है जो बच्चें ए ग्रेड में उत्तीर्ण होते आए है उन्हें सी ग्रेड मिला है। इसको लेकर जब परिजनों ने परीक्षा की उत्तर पुस्तिका दिखाने को कहां तो वह भी नहीं दिखाई। स्कूल में करीब 200 पालक पहुंचे और स्कूल की प्राचार्य सुप्रिया जोशी हो हटाने को लेकर हंगामा कर दिया। इस दौरान बच्चोंं और पालकों ने प्रिंसीपल सुप्रिया जोशी के मुर्दाबाद के नारे लगाए। पालकों ने प्रिंसीपल पर आरोप लगाया कि जब स्कूल में प्रिंसीपल सुप्रिया जोशी पदस्थ हुई है बच्चों को बिना कारण प्रताडि़त किया जाता है। बच्चों को फीस को लेकर प्रताडि़त कर सजा दी जाती है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply