Achievements Entertainment Fashion Female & kids zone International

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने साझा किया कान्स फिल्म फेस्टिवल का अपना फर्स्ट एक्सपीरियंस।

कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन भारतीय अभिनेत्रियों और टीवी नेत्रिया के जलवे देखने को मिले , टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टग्राम पे रेड कारपेट वाक और डिज़ाइनर वेयर की झलक दिखाई। इसमें वो डिजाइनर मैसन आर्मिन ओहानियन पेरिस के लैवेंडर गाउन में दिखाई दे रही हैं, जिसके साथ ब्लैक कॉर्सेट बेल्ट लगा हुआ है। साथ ही उन्होंने एक्वामरीन की ज्वैलरी भी पहनी है। हिना ने खुद सोशल मीडिया पर अपना ये लुक शेयर किया है और एक फोटो के साथ अमेरिकी राइटर और पब्लिशर मार्क ट्वेन का विचार, ‘क्षमा वह गंध है, जो तब लैवेंडर आपको देता है, जब आप उस पर चलते हो’ लिखा है।

हिना ने एक अन्य फोटो के साथ जहां यह जानकारी दी है कि उनका यह लुक कान्स के तीसरे दिन का है। वहीं, एक फोटो के साथ मैसेज दिया है, “अपने सपनों पर यकीन करो।” गौरतलब है कि हिना ने इस साल कान्स में अपना पहला कदम रखा है। – कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू से पहले हिना खान फ्रेंच रिवेरा की सड़कों पर डे एन्जॉय करती नजर आईं। उन्होंनेअपने सोशल मीडिया पर अपने लुक्स की फोटोज शेयर की है। पहली बार कान्स में शामिल होने पर उनका एक इंटरव्यू सेशन भी हुआ, जिसके लिए उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना था। हिना के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी फ्रांस में उनके साथ मौजूद हैं। रेड कार्पेट पर वॉक करने से पहले हिना ने रॉकी के साथ एफिल टावर पर क्वालिटी टाइम स्पेंट किया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply