Latest News Madhya Pradesh

ट्रक और बीएमडब्ल्यू कार की भिंड़त….3 की मौत….3 गंभीर घायल

जबलपुर। सिहोरा बायपास गंजताल में ट्रक और बीएमडब्ल्यू कार की भीषण टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक शादी समारोह में शामिल होकर छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव अपने घर कार एमपी 28 सीबी 1111 से जा रहे थे। तभी ट्रक एमपी 09 एचजी 0870 से टकराई और उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। जिससे कार में सवार कौसर अली , शकीरा बानो , आहिर अली की मौत हो गई और नसरीमा बानो , हिना कौसर, शना कौसर घायल हैं। बताया जा रहा है कि सभी छिंदवाड़ा के निवासी हैं। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply