इंदौर। शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में बाइक से प्रोफेसर आपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर वैष्णव यूनिवर्सिटी जा रहे थे। हादसे में बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। वहीं प्रोफेसर की मौत हो गई।सांवेर रोड स्थित वैष्णव यूनिवर्सिटी के मीडिया मैनेजमेंट विभाग के प्रोफेसर निखलेश ठाकुर अपने साथी के साथ विजय नगर स्थित अपने घर से बाइक पर सवार होकर कॉलेज के लिए निकले थे। इसी बीच लसूडिया थाना क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में निखलेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया।
