शाजापुर। एबी रोड पर बुधवार सुबह लालघाटी से उतर रहे ट्रक ने पहले मोटरसाइकल को टक्कर मारी। हादसे में पति, पत्नी और बेटे की मौत हो गई। जबकि पांच साल की बेटी बच गई। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान राजेश शर्मा, बबीता शर्मा और अक्षत सभी निवासी उज्जैन है। परिवार शाजापुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान तेजी से आ रहे ट्रक ने पहले उनकी बाइक को और फिर एक मैजिक वैन को टक्कर मार दी। ट्रक की चेपट में आने की वजह से बाइक पर बैठे लोग 200 मीटर दूर तक घिसटते चले गए और मौके पर उनकी मौत हो गई।
