Madhya Pradesh

ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक….1 की मौत…2 घायल

सीहोर। पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से आ रहा बाइक सवार घुस गए। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर तालिम, इजराइल और बलराम सवार होकर बुदनी से रेहटी तरफ आ रहे थे। पेट्रोल पंप के पास सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से उनकी बाइक घुस गई। इस हादसे में तालिम पुत्र गफ्फूर खां निवासी गांव जंजालखेड़ी थाना कन्नौद 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार इजराइल खां निवासी ग्राम माजरकुई और बलराम सिंह निवासी सुआपानी लाड़कुई गंभीर घायल हो गए। जब पुलिस नहीं पहुंची तो राहगीरों ने घायलों को रेहटी के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply