भोपाल ।पिपलानी थाना क्षेत्र के अवधपुरी में रहने वाले एसडीओपी गोरेलाल अहिरवार की अज्ञात हमलावर ने बुधवार शाम घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार अवधपुरी थाना क्षेत्र में बीकानेर स्वीट्स के पास रहने वाले डीएसपी अहिरवार को उनके परिचित ने घर में घुसकर गोली मार दी। घायल अवस्था में डीएसपी को नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। बताया जाता आपसी रंजिश जमीन को लेकर बताई जा रही है।डीएसपी गोरेलाल अहिरवार भोपाल के निशातपुरा सहित तीन थाना में थाना प्रभारी रह चुके हैं। वे भोपाल में ट्रैफिक और अशोका गार्डन थाने के पहले प्रभारी सब इंस्पेक्टर थे।गोरेलाल अहिरवार मूलतः सागर जिले के रहने वाले थे। वे 84 बैच के सीधी भर्ती के सब इंस्पेक्टर थे।
