International

तनाव के बीच इमरान खान ने की बातचीत की पेशकश

बकौल इमरान, यदि दोनों देशों के बीच जंग हुई तो उसे रोकना ने मेरे हाथ में, न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में होगा।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बातचीत की पेशकश की है। बकौल इमरान, यदि दोनों देशों के बीच जंग हुई तो उसे रोकना ने मेरे हाथ में, न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच इमरान खान यह बयान बहुत अहम माना जा रहा है। पढ़िए इमरान खान का पूरा बयान –

‘दुनिया में अब तक लड़ी गईं लड़ाइयों में सबका अंदाजा गलत निकला है। जिन्होंने इसे शुरू किया, उन्हें नहीं पता रहा कि जंग खत्म कब होगी। इसलिए मैं भारत से पूछना चाहता हूं कि क्या आपके पास और पाकिस्तान के पास जितने हथियार हैं, उन हालात में हम यह गलती बर्दाश्त कर सकते हैं?’

यदि भारत आतंकवाद पर किसी तरह की बातचीत करना चाहता है तो हम तैयार हैं। सोच-समझकर फैसले लेने की जरूरत है। हमें बैठकर बात करने की जरूरत है।’

मालूम हो, भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद इमरान खान अपने ही घर में घिरते जा रहे हैं। भारत के हमले के तुरंत बाद बुलाई गई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की विशेष बैठक में इमरान खान ने सशस्त्र बलों और पाकिस्तान के लोगों से किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा था।

संसद में लगे थे शेम-शेम के नारे

भारत की इस स्ट्राइक के बीच पाकिस्तान की संसद में हंगामा हुआ था और इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगे थे। इमरान को शेम-शेम कहकर बेइज्जती की गई थी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply