Madhya Pradesh

तप का समापन, समाज ने तपस्वियो, लाभार्थियो और सेवादारो का किया बहुमान 

अंकुश विश्वकर्मा

हरदा खिरकिया। जैन श्वेताम्बर समाज के नवपद आयंबिल ओली तप का समापन किया गया। 9 दिन चली इस तपस्या मे विभिन्न श्राविक श्राविकाओ ने तप की अराधना की। वही तप कराए जाने का विभिन्न लाभार्थियो ने लाभ लिया। तप के समापन पर समाज द्वारा तपस्वियो एवं लाभार्थियो का बहुमान किया गया। तपस्वी सुनीता रांका, स्मिता रांका, विमला रांका, मीनाक्षी नागडा, दीपल नागडा, पूजा नागडा, संगीता भंडारी, दीपा विनायक, तरूणा भंडारी, अल्का ब्रम्हेचा, प्रियंका सांड, सुनंदा कोचर, पुष्पा कोचर, सीमा चोपडा, रसना शाह के साथ अजैन डा. कविता अग्रवाल, हीनू अग्रवाल ने भी तप के महत्व को समझते हुए पूरे 9 दिन तपस्याऐ की गई। इसके अतिरिक्त करीब 40 समाजजनो ने  विभिन्न दिन आयंबिल तप किए। ओलीजी तप मे वेरषी वेलजी नागडा, मातुश्री लक्ष्मीबाई भवानजी नागडा, स्व. सुंदरबाई घीसालाल चोपडा, अमरचंद दीपचंद मेहता, चंपालाल भंडारी, सुभाष विनायक, सुभाष गौतम रांका, हरकचंद सांड, इंदरचंद श्रीश्रीमाल, डा. रमेष शाह, डा. कविता अग्रवाल एवं अन्य गुप्तदान के माध्यम से ओली तप का लाभ लिया गया।

तपस्वियो एवं सेवादारो का किया बहुमान 

तपस्वियो एवं लाभार्थियों का जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ की ओर से बहुमान किया। तप के दौरान सेवादार पप्पू महाराज, श्यामाबाई शर्मा, रेखा महाजन, सुनीता सोलंकी, फूलबाई सोलंकी का भी समाज द्वारा बहुमान किया। तपस्या के महत्व को अमोलकचंद चोपडा, अनिल मुणोत ने संबोधित करते हुए बताया। लक्ष्मीदेवी नागडा ने पूरे 9 दिन सेवा करने वाले मेहता परिवार के संभव, प्रभव, वंदन, दक्ष एवं पर्व मेहता के सहयोग की काफी सराहना की। कार्यक्रम का संचालन रष्मि श्रीश्रीमाल ने किया। इस दौरान नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विक्रम नागडा, विवेक जैन सहित बडी संख्या समाजजन मौजूद थे। आभार श्रीसंघ के अध्यक्ष चंपलाल भंडारी ने व्यक्त किया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply