Bhopal Latest News

तारीखें तय, इस बार चार दिन का होगा आलमी इज्तिमा-दिल्ली मरकज ने किया तारीखों का ऐलान

भोपाल :राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। नवम्बर माह में होने वाले इस आयोजन को इस साल तक दिन ज्यादा दिया जाएगा। इज्तिमा तीन की बजाए इस बार चार दिन दिन तक अपनी रूहानियत फैलाएगा।
तब्लीगी मरकज दिल्ली ने भोपाल इज्तिमा की तारीख ऐलान कर दी हैं। आयोजन नवम्बर माह की 22 तारीख़ से शुरू होगा। चार दिन चलने वाले इस धार्मिक समागम का समापन 25 नवम्बर को दुआ-ए-खास के साथ होगा।

पिछली बार भी हुए थे चार दिन

आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2018 के दौरान भी इस आयोजन को चार दिन करने का ऐलान किया था, लेकिन उस दौरान विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक होने के चलते इसमें एक दिन की कटौती करना पड़ी थी। इस इज्तिमा के दौरान पहली बार दुआ-ए-खास इतवार के दिन शाम को की गई थी। जबकि अब तक जारी व्यवस्था में इज्तिमा की दुआ सोमवार सुबह ही होती आई है।

नमाज-ए-जुमा अदा होगी इज्तिमागाह पर

22 नवम्बर से शुरू होने वाले इज्तिमा के पहले दिन इज्तिमागाह पर नमाज-ए-जुमा अदा की जाएगी। आमतौर पर इज्तिमा के पहले ही जमातों का राजधानी पहुंचना शुरू हो जाता है। शनिवार सुबह से शुरू होने वाले बयान-तकरीर के दौर के चलते ज्यादातर जमातें जुमा की नमाज शहर की विभिन्न मस्जिदों में अदा करने के बाद शाम से इज्तिमागाह का रुख करना शुरू करते हैं। लेकिन इस साल जुमा सुबह से बयानों की शुरुआत हो जाएगी। जिसके चलते बड़ा मजमा इज्तिमागाह पर ही नमाज-ए-जुमा अदा करेगा।

तैयारियां समय पर होंगी पूरी

आलमी तब्लीगी इज्तिमा प्रबन्धन कमेटी के अतीक-उल-इस्लाम ने कहा कि इस बार चार दिन के लिए होने वाले इज्तिमा आयोजन की तैयारियों को समय पूर्व अंजाम दे दिया जाएगा। इज्तिमागाह पर सफाई, बिजली, पानी, पहुंच मार्ग से लेकर सभी जरूरी कामों को विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी एजेंसी और वालेंटियर पूरा करेंगे। इस्लाम ने कहा कि इज्तिमागाह इस बार भी पूरी तरह पॉलीथिन मुक्त, धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply