National Politics

तेजस्वनी का बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को तंज़ : भाजपाई से इतना न डरिए, इ का हाल बना लिया हैं।

आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव 19 मई को होना है. इस फेज में बिहार में कुल आठ सीटों पर मतदान किया जाना है.और सारे पार्टी प्रमुख एक दूसरे पर वार करने से नहीं चूक रहे हैं। इसी सिलसिले में एक ट्वीट के ज़रिये लालू यादव के बेटे व राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा ”आदरणीय नीतीश चाचा जी, आख़िरी चरण के आख़िरी दिन तो कम से कम अपना घोषणा पत्र जारी कर दीजिए. भाजपाई सब से इतना भी मत डरिए. अन्यथा लोग कहेंगे, एक बिहारी मुख्यमंत्री बाहरियों से डर गया. सिद्धांत, नीति, नियत, नियम, नैतिकता, स्वतंत्र विचार कुछ बचा है कि नहीं? चाचा जी, क्या हाल बना लिया आपने?”

वह लोकसभा चुनाव के दौरान जब भी बयान देते हैं तो उन्हें नीतीश चाचा कहकर पुकारते हैं. ट्विटर पर भी वह इसी लहजे से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है.उन्होंने नीतीश कुमार से घोषणा पत्र जारी करने को लेकर ट्वीट किया है.इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा है कि भाजपाई से मत डरिए, वरना लोग कहेंगे कि एक बिहारी मुख्यमंत्री बाहरियों से डर गया I

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply