भोपाल.भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कमेटी की ज़मीन को राम मंदिर ट्रस्ट को देने का ऐलान किया है. दरअसल, दिग्विजय सिंह ने राम नवमी के दिन भोपाल के हमीदिया रोड स्थित राम मंदिर के सामने की जमीन को राम मंदिर को देने की घोषणा की है.
यह जमीन जिला कांग्रेस के नाम पर आवंटित है. दिग्विजय सिंह हमीदिया रोड स्थित राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में होने वाली आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना भी की.
दिग्विजय सिंह के इस ऐलान के बाद भोपाल में राम मंदिर को लेकर सियासत तेज हो गई है. हमीदिया स्थित राम मंदिर कांग्रेस के ही कार्यकाल में बनवाया गया था. मंदिर के सामने की ज़मीन कांग्रेस भवन के लिए दी गई थी लेकिन अब राम मंदिर को दे दी जाएगी. यह जमीन दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर ट्रस्ट को देने की बात कही है.
हालांकि दिग्विजय सिंह ने यह ऐलान आचार संहिता के दौरान किया है. बीजेपी ने दिग्विजय पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि चुनाव आते ही दिग्विजय खुद को हिंदूवादी दिखाने लगते हैं. यह बीजेपी की ही दें है कि दिग्विजय सहित पूरी कांग्रेस इन दिनों हिंदू रंग में रंगी हुई है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, चुनाव के समय वो किसी को भी ज़मीन दे सकते हैं. दिग्विजय अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं चुके हैं.