Latest News Madhya Pradesh

दिव्यांग ओला से आएंगे वोट डालने

भोपाल। दिव्यांग मतदताओं को इस बार मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की उलझन अब समाप्त हो गई है। क्योंकि इसके लिए अब ओला केब की सहमति मिल गई है। जिसके बाद अब दिव्यांगजन वोट डालने के लिए ओला केब टैक्सी से आएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.सुदाम खाड़े की पहल पर मतदान के दिन भोपाल शहर के दिव्यांग मतदाताओं को सुगम मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक नि:शुल्क लाने- ले जाने के लिए सुविधा प्राप्त होने जा रही है। इसके लिए ओला केब संचालक द्वारा सहर्ष सहमति दे दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी जल्दी ही संपर्क आदि की जानकारी भी दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रसारित करेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply