Abhinandan Breaking News Wing commander Reached india( विंग कमांडर अभिनंदन भारत पहुंचे ): भारतीय और पकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उतर गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में ले लिया था।
भारत के साथ बातचीत शुरू करने की दिशा में ‘पहला कदम’ उठाते हुए पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार (एक मार्च) को रिहा कर दिया है। विंग कमांडर अभिनंदन भारतीय बॉर्डर पहुंच चुके हैं। पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना को विंग कमांडर अभिनंदन को सौंप दिया है। सोशल मीडिया पर विंग कमांडर के लिए #WelcomeHomeAbhinandan , #Abhinandancomingback ट्रेंड चल रहा है। अटारी बॉर्डर पहुंचने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को अमृतसर ले जाया जाएगा। पाकिस्तान ने बीटिंग रिट्रीट समारोह के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपा है।
पहले इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचे थे। एयर वाइस मार्शल एजीके कपूर और प्रभाकरण वाघा बॉर्डर के अभिनंदन के स्वागत के लिए पहुंचे हैं। एयर वाइस मार्शल एजीके कपूर के अलावा विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत करने के लिए इंडियन एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे हैं। पाकिस्तान की ओर से शाम चार बजकर 26 मिनट का वक्त दिया गया था। लेकिन उसमें थोड़ी देरी हो गई है। भारत की ओर से बॉर्डर पर जश्न का मौहाल है। शुक्रवार को सुबह से बॉर्डर पर लोगों अभिनंदन का इंतजार कर रहे हैं।
देशभर में अलग अलग स्थानों से बॉर्डर पर अभिनंदन का इंतजार कर रहे हैं लोग
देशभर में अलग अलग स्थानों पर देशभक्ति का रंग सहज ही देखा जा सकता है। अहमदाबाद में गरबा के दृश्य देखे गए तो बेंगलूरू में लोग नृत्य करते मिले। पुरी में बालू की कलाकृतियां तैयार की जा रही थी, वहीं अलग अलग स्थानों पर यज्ञ भी आयोजित किये गए ।
अटारी बाघा बोर्डर के पास चेकपोस्ट पर सुबह से ही लोग तिरंगा लिये जमा थे । उनमें से अनेक अपना चेहरा तिरंगे के रंग से रंगे थे और विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे ।
एक समय अटारी के पास कारों का काफिला देखकर लोग काफी उत्साहित हो गये थे । उनके मन में यह उत्सुकता थी कि उनमें से एक कार में अभिनंदन है और क्या वे मीडिया को संबोधित करेंगे । लेकिन कोई वास्तविक उत्तर नहीं मिल रहा था । देर शाम तक यह पूरी तरह से साफ नहीं हो रहा था कि उन्हें किस प्रकार से सौंपा जायेगा । इस बीच भारत ने वाघा-अटारी सीमा पर बिटींग द रिट्रीट समारोह को आज स्थगित कर दिया क्योंकि अनुमानित 20 हजार लोग वहां एकत्र हो गए थे ।