Latest News Madhya Pradesh

नागरिकों को हनुमान जयंती के कार्यक्रमों में किया मतदान के लिए प्रेरित

 

खंडवा!! आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए जिले के नागरिकों को प्रेरित करने हेतु स्वीप प्लान के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष पर होने वाले भंडारों में लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने की अपील जा रही है। इसके अलावा केले एवं आम के पत्तों से भी मतदान की अपीलयुक्त नारे ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। शहर के मेडिकल कालोनी खण्डवा में मतदाताओं ने मतदान करने की शपथ ली। साथ ही सरस्वती महिला सर्वोदय काॅलोनी खण्डवा में मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा पंधाना विकासखण्ड के छैगांवमाखन में ईव्हीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है तथा उनसे मतदान की अपील भी की जा रही है। ग्राम डूल्हार में हनुमान जयंती उत्सव समारोह में आने वाले ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही ग्राम पंचायत सिलोदा में वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत आबूद , भीलखेडी, कोहदड़, पाडल्या, सोनगीर, सैयदपुर सहित विभिन्न ग्रामों में ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन के बारे में ग्रामीणों को बताया गया और मशीन संचालन प्रक्रिया के बारे में समझाया गया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply